वर्ल्ड कप: हार कर बहार हुआ अफ़गान, लेकिन जीता करोड़ों फैन्स का दिल, दक्षिण अफ्रीका सेफा में

 अजमतुल्लाह ओमरजाई की 97 रन की पारी बेकार गई 

* वर्ल्ड कप की सबसे युवा टीम रही अफ़गानिस्तान

* रस्सी वेन डेर डुसेन 76 रन की बदौलत अफ़ग़ान को हरा, दक्षिण अफ्रीका सेफा में 




विश्व कप का 41 वां मैच अफ़गानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया अफ़गान टीम का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला गलत साबित हुआ और करो या मरो के मुकाबले में साउथ अफ्रीका से हराकर इस वर्ल्ड कप से अफ़गानिस्तान का सफ़र खत्म हो गया।

अजमतुल्लाह ओमरजाई (97) शतक से चुके, करोड़ों फैन्स का दिल जीता

 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते अफ़गानिस्तान ने सधी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े सलामी बल्लेबाज़ गुरबाज (22) और इब्राहिम जदरान (15) बड़ी पारी नहीं खेल सके और नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे 
पांचवे नंबर के बल्लेबाज़ ओमरजई ने एक छोर संभाले रखा और 97 रन की नाबाद पारी खेली और नवीन उल हक़ के रन आऊट हो जाने के कारण शतक से चूक गए। अजमतुल्लाह के 97 रन के पारी के दौरान सात चौके और तीन छक्के जड़े। जिसके दम पर अफ़गान टीम 50 ओवर खेल कर 244 रन पर सिमट गई। गेराल्ड कोएजी ने चार तो वहींं लुंगी और महाराज ने 2-2 विकेट लिए।

245 के लक्ष्य को भेदा दिया साउथ अफ्रीका ने, रस्सी वेन डेर डुसेन की 76 रन की पारी



एक आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने सलामी बल्लेबाज़ डी कॉक (41) और तेंबा बाबुमा (23) पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की, इसके तुरंत बाद डी कॉक भी 66 के स्कोर पर चलते बने और टीम लड़खड़ाई लेकिन रस्सी वेन डेर डुसेन ने पारी मोर्चा संभाला और टीम के बाकी बल्लेबाज़ों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी निभाई जिससे अंत में ऑलराउंडर आदिले फेहलुकवायो (39) ने अंतिम तेज़ तर्रार पारी खेल कर पांच विकेट से जीत दर्ज सेमीफाइनल के लिए टिकट कटाया। राशिद और नबी को 2-2 विकेट मिला। 

अफ़गानिस्तान टीम हार जाने के बावजूद भी दुनिया के हर कोने में चर्चा क्यों ? 



अफ़गान टीम बीते सालों में जो कुछ किया है जो किसी से छुपा नहीं है बीते सालों में अफ़गान ने जी तोड़ मेहनत करी है जिसका नतीज़ा देखने को मिल रहा है। 2019 विश्व कप में अफ़गानिस्तान ने एक भी मैच जीत दर्ज करने में असफल रही थीं लेकिन इस विश्व कप में टीम ने गज़ब का जुजारू पन दिखाया और टीम में लगभग खिलाड़ी के पास अनुभव नहीं है टीम इस विश्व कप में सबसे युवा टीम रही जिसकी ओसत आयु मात्र 24 साल रही। और टीम ने इस बार बड़ा उलेटफेर किया है जिसमें गत चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराना था अफ़गान ने इन तीनों टीमों को बहुत बुरी तरह से हाराया था जिस से पुरी दुनिया चकित रह गई थीं। फ़िलहाल अफ़गान ने अपने सारे लीग मैच के 9 मैचों में चार जीत और 8 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 6 नंबर पर बनी हुई है। और टीम अन्तिम 4 से बहार हो गई।


All pic credit gose to social Media 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.